Tuesday, December 10, 2013

Hindi Jokes

खानदानी गुण्डागर्दी – (Jokes in Hindi )

बेटा: “पापा जैसे आप मुझे मारते हो क्या आपके पापा भी आपको वैसे ही मारते थे?”

बाप: “बिलकुल मारते थे”

बेटा: “और दादा जी के पापा भी दादाजी को ऐसे ही मारते थे ?”

बाप: “बिलकुल ऐसे ही मारते होंगे”

बेटा: “तो फिर ये खानदानी गुंडागर्दी कब ख़त्म होगी?
................................................................................
शराब से नफरत – (Santa Banta Jokes In Hindi)

संता: लड़कियां शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं?


बंता: क्योंकि शराब पीने के बाद उनके चूहे जैसे पति शेर जैसा बर्ताव करने लगते हैं.
................................................................................
लड़की का अमर प्रेम

लड़की: क्या तुम मुझसे प्रेम करते हो?

प्रेमी: इसमें क्या संदेह है.

लड़की: तो क्या तुम मेरे लिए मर भी सकते हो?


प्रेमी: नहीं प्रिये मेरा अमर प्रेम है.
................................................................................
मस्ती जबरदस्त – हिन्दी चुटकुले

ज्योतिषी (एक युवक से)- तुम्हारे भाग्य में सात लड़कियां लिखी हैं.

युवक – खुशी से उछलकर बोला- अरे वाह…

फिर तो बहुत मजा आएगा.

ज्योतिषी- ज्यादा खुश मत हो.


उसमें एक बीवी और छ: तुम्हारी बेटियां होंगी
................................................................................
पति – पत्नी जोक्स (Pati Patni Jokes in Hindi)

पति (पत्नी से) – अरे, सुनती हो, डाक्टरों का कहना है कि अधिक बोलने से उम्र काफी कम हो जाती है.


पत्नी (मुस्कुराकर) – अब तो तुमको विश्वास हो गया ना कि मेरी उम्र पैंतालीस से घटकर पच्चीस कैसे हो गयी.


No comments:

Post a Comment