Name | Albert Einstein /अल्बर्ट आइंस्टीन |
Born | 14 March 1879 Ulm, Kingdom of Württemberg, German Empire |
Died | 18 April 1955 (aged 76) Princeton, New Jersey, United States |
Nationality | Multiple (German at Birth, US citizen at the time of Death) |
Field | Science |
Religion | Jewish |
Achievement | ऐल्बर्ट आइनस्टाइन को Modern Physics का पितामह कहा जाता है.;Propounded Theory of Relativity(E=mc^2);Nobel Prize in Physics (1921);Time Person of the Century |
अल्बर्ट आइंस्टीन के अनमोल विचार
Quote 1: A
table, a chair, a bowl of fruit and a violin; what else does a man need to be
happy?
In Hindi : एक मेज , एक कुर्सी, एक कटोरा
फल और एक वायलन ; भला खुश रहने के लिए और क्या चाहिए?Albert Einstein ऐल्बर्ट आइनस्टाइन
Quote 2: A
man should look for what is, and not for what he thinks should be.
In Hindi : इन्सान को यह देखना चाहिए कि
क्या है, यह नहीं कि उसके अनुसार क्या होना चाहिए.Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन
Quote 3: A
person who never made a mistake never tried anything new.
In Hindi : जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं
कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन
Quote 4:
Anger dwells only in the bosom of fools.
In Hindi :क्रोध मूर्खों की छाती में ही
बसता है.Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन
Quote 5: We
shall require a substantially new manner of thinking if mankind is to
survive.
In Hindi :यदि मानव जातो को जीवित रखना है
तो हमें बिलकुल नयी सोच की आवश्यकता होगी.Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन
Quote 6:
Anyone who doesn’t take truth seriously in small matters cannot be trusted in
large ones either.
In Hindi : जो छोटी-छोटी बातों में सच को
गंभीरता से नहीं लेता है , उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता.Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन
Quote 7:
Before God we are all equally wise – and equally foolish.
In Hindi : इश्वर के सामने हम सभी एक बराबर
ही बुद्धिमान हैं-और एक बराबर ही मूर्ख भी.Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन
Quote 8: No
problem can be solved from the same level of consciousness that created it.
In Hindi : कोई भी समस्या चेतना के उसी
स्तर पर रह कर नहीं हल की जा सकती है जिसपर वह उत्पन्न हुई है.Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन
Quote 9:
When you are courting a nice girl an hour seems like a second. When you sit on a
red-hot cinder a second seems like an hour. That’s relativity.
In Hindi : जब आप एक अच्छी लड़की के साथ
बैठे हों तो एक घंटा एक सेकंड के सामान लगता है.जब आप धधकते अंगारे पर बैठे हों तो
एक सेकंड एक घंटे के सामान लगता है. यही सापेक्षता है.Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन
Quote 10: Two
things are infinite: the universe and human stupidity; and I’m not sure about
the universe.
In Hindi : दो चीजें अनंत हैं: ब्रह्माण्ड
और मनुष्य कि मूर्खता; और मैं ब्रह्माण्ड के बारे में दृढ़ता से नहीं कह सकता.
No comments:
Post a Comment