Saturday, December 28, 2013

Jokes >> Baap-Beta

मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"

डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"

मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "

डैडी, "कोलम्बस ने की थी"

मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगी?"
...................................................................................... 
पापा- बेटा, तुम तो फेल हो गए। मैंने तो कहा था न कि अगर तुम बारहवीं पास हो जाओगे, तो मैं तुम्हें मोटरसाइकिल दिलाऊंगा।
बेटा- मुझे पता है पापा।
पापा- फिर तू फेल कैसे हो गए?
बेटा- मैं मोटरसाइकिल चलाना सीख रहा था। 
...................................................................................... 
Father: beta tum history mein fail kyun ho gaye the?
Beta: papa , sabhi question us time ke the jab mein paida bhi nahi hua tha. 
...................................................................................... 
पापा- बेटा, तुम तो फेल हो गए। मैंने तो कहा था न कि अगर तुम बारहवीं पास हो जाओगे, तो मैं तुम्हें मोटरसाइकिल दिलाऊंगा।
बेटा- मुझे पता है पापा।
पापा- फिर तू फेल कैसे हो गए?
बेटा- मैं मोटरसाइकिल चलाना सीख रहा था। 
...................................................................................... 
पापाः बेटा, तेरी मम्मी आज इतनी खामोश कैसे?
बेटाः पापा, मम्मी ने लिपगार्ड मांगा था, मैंने फेवीक्विक पकडा दिया। 
...................................................................................... 
बेटा (कंजूस पिता से)- पापा-पापा मुझे दूर का कम दिखाई देता है, चश्मा दिलाओ ना।
पिता- बता वो क्या है?
बेटा- सूरज
पिता- अबे और कितना दूर का देखना चाहता है। 

No comments:

Post a Comment