Saturday, December 28, 2013

Budha budhiya Jokes

एक उम्रदराज विधवा और विधुर में पिछले पांच सालों से बड़ी गहरी दोस्ती थी। पुरुष ने आखिरकार महिला के आगे शादी का प्रस्ताव कर ही डाला। महिला फौरन हां कह दी।
अगली सुबह जब वह जागा तो उसे ठीक से याद नहीं आया कि मेरे शादी के प्रस्ताव के बारे में महिला ने क्या जवाब दिया था। हां या ना। काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी जब याद नहीं आया तो उसने महिला को फोन लगाया और पूछा कि कल मेरे शादी के प्रस्ताव पर उसने क्या जवाब दिया था, हां या ना।
महिला ने कहा - ''भगवान का लाख लाख शुक्र है कि तुमने फोन कर लिया। जवाब तो मैंने ''हां'' ही दिया था पर मैं ये भूल गई थी कि किसको दिया था!'
................................................................................................  
बिहार की राजधानी है पटना
वहा के होटल की है एक घटना
एक बुड्ढा आया साथ में बुद्धिया को भी लाया
होटल में जा कर वेटर को बुलाया
दोनों ने अपना अपना आर्डर मंगवाया
पहले बुड्ढे ने खाया, बुद्धिया ने पंखा हीलाया
फिर बुद्धिया ने खाया, बुड्ढे ने पंखा हीलाया
यह देख वेटर शरमाया, और उसने फ़रमाया
ए लेला मजनू के माइ बाप
तुम दोनों ने खाना एक साथ क्यों नहीं खाया
इस पर बुड्ढे ने फ़रमाया
बेटे तेरा सवाल है नेक
पर क्या करे हमारे दातो का सैट है एक 

No comments:

Post a Comment