Monday, December 2, 2013

पति का प्यार- Latest Jokes in Hindi



FUNNY JOKES IN HINDI


पति का प्यार

बीवी को थप्पड़ मार के शौहर बोला: आदमी उसे ही मारता है जिसे वह प्यार करता है.
बीवी ने उसको दो तमाचे, 4 लातें मारे और बोली : आप क्या सोचते हैं, प्यार सिर्फ आप ही करते हैं, मैं नहीं करती आपसे.

*****************************

मैडम जी के कारनामें

बच्चे 1 लड़की को घसीट-घसीट कर स्कूल ले जा रहे थे. उन्हें देख एक बुजुर्ग ने उन्हें रोककर कहा: इसको छोड़ दो यह खुद स्कूल जाएगी.
बच्चे: बाबा जी, यह हमारी टीचर है, रोज रोज स्कूल से डेट पर भाग जाती है.

*****************************

Fun gif


बेचारा आदमी

1 दुखी आदमी ने कहा: ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी.
अचानक यमराज आया और बोला तेरी जान लेने आया हूं.
आदमी: लो बताओ अब दुखी इंसान मजाक भी नहीं कर सकता क्या.

*****************************

गणित की क्लास
एक लड़का एक लड़की को गणित सिखा रहा था. पहले उसने लड़की के गाल पर किस किया और फिर दुबारा उसी गाल पर किस करके बोला इसे कहते हैं जमा.
फिर लड़की ने लड़के को किस किया. लड़का बोला इसे कहते हैं घटा.
फिर लड़के और लड़की ने एक दूसरे को किस किया और बोला इसे कहते हैं गुणा करना.
इतने में लड़की के पिताजी आ गए और लड़के की पिटाई करके बोले बेला इसे कहते है “विभाजन”.


No comments:

Post a Comment