Wednesday, November 13, 2013

Funny Quotes

प्रश्न - प्यार करके शादी करनी चाहिए या शादी करके प्यार करना चाहिए ? ... ... ... उत्तर - शादी करके प्यार करना चाहिए पर इसकी खबर बीवी को नहीं होनी चाहि�..

ऐसे करें बुराई: साब, आदमी भले ही गोबर हो लेकिन इतना पुराना भी नहीं कि कीड़े लग चुके हों, लीपने के काम तो आप कभी ला ही सकते हैं। सिदंतों का इतान पक्क�.

नशा गहरा हो जाए तो तबियत बेतहाशा सच बोलने पर उतारू हो जाती है। इसलिए घर पहुंच के बीबी से बातचीत करने से बचें।

‘ सफलता का मंत्रा ‘ 1- कभी टॉप न करो , वर्ना लोग तुमसे जलने लगेंगे। 2- हमेशा क्लास में लेट आओ , इस तरह हर टीचर तुम्हें याद रखेगा। 3- ज्यादा पढ़ने से ट�.

जब पेपर हो आउट ऑफ कंट्रोल आनसर शीट को करके फोल्ड एरोप्लेन बना के बोल आल इज फेल

काश कोई “exam result” का इंश्योरेंस करा देता, तो हर इग्जाम का पहले प्रीमियम भरवा देता, पास होते तो थीक है, वरना इंश्योरेंस क्लेम करवा लेते

क्या आपको मरने के बाद भी लड़के-लड़कियों को लाइन मारनी है? “DONATE YOUR EYES”

जितनी मेहनत से लोग नरक में जाते हैं, उससे आधी से स्वर्ग में जा सकते हैं।

कई बीवियां रखने में एक फायदा है; वे अपने पति से लड़ने की बजाय आपस में ही लड़ती रहती हैं।

मुद्दों पर बहस एकदम मिनी स्कर्ट की तरह होनी चाहिए। क्योंकि छोटी बहस ही रोचक होती है। बड़ी बहस मुद्दों पर पर्दा डाल देती है।

औरतें अक्सर हमें महान कार्यों की प्रेरणा देती हैं और उन्हीं को करने नहीं देतीं।

वह बेवकूफ है जो शादी करता है, लेकिन जो बेवकूफ से शादी नहीं करता वह और भी बड़ा बेवकूफ है।

अगर आपका वजन ज्यादा है तो आपका दोस्त कभी भी अपना वजन घटाने की कोशिश नहीं करेगा। दूसरे को मोटा देख सभी खुद को पतला समझते हैं।

अपने से योग्य व्यक्ति, बॉस और बुजुर्ग को कभी सलाह नहीं देनी चाहिए। अगर वह कुछ गलत भी कर रहे हों तो आंखे मूंद कर निकल जाना चाहिए, ऐश करोगे।

औरत होने का एक फायदा यह भी है कि आपको किसी औरत से शादी नहीं करनी पड़ती.

पैसे के मामले में सबका मजहब एक है।

व्याकरण की तरह जीवन में भी यह होता है कि - अपवादों की संख्या नियमों से भी बढ़ जाती है।

अगर आप बस पे चढ़ें... या फिर बस आप पे चढ़े... दोनों मर्तबा टिकट आपका ही कटता है.

वह बेवकूफ है जो शादी करता है, लेकिन जो बेवकूफ से शादी नहीं करता वह और भी बड़ा बेवकूफ है।


शादी लॉटरी की तरह होती है........ बस हार जाने पर आप टिकट फाड़कर नहीं फेंक सकते !

कई बीवियां रखने में एक फायदा है; वे अपने पति से लड़ने की बजाय आपस में ही लड़ती रहती हैं।

बेजुबां परिंदों के देखिए तो हौसले ऊंचे-ऊंचे दरख्तों पर बना रहे घोसले उम्र कभी मोहताज नहीं होती बुलंदी की देखिए आज भी गा रहीं आशा भोंसले

बरसों पुरानी डायन पर संसद में चर्चा हो गई ख़ुश हो जाओ कि कागज़ पर महंगाई कम हो गई

क़समें तो वो कुछ इस तरह से खाते हैं चाय,दूध,पीते या जैसे फ्रूट चबाते हैं। हम बुलाते हैं उन्हें यूं रोज मगर, हर रोज यही कहते कि बस कल आते हैं।

पढ़ो लिखो और ढूंढ़ो जॉब जीवन में रोमांस नहीं घर-घर में नल लग गए पनघट पर भी चांस नहीं - प्रकाश खोवाल, सीकर

No comments:

Post a Comment