Sunday, November 17, 2013

List of funny General jokes


20 बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम नहीं





डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में कितनी सिगरेट पिते हो?

मरीजः जी 20

डॉक्टरः देखो अगर मुझसे इलाज करना हो तो तुम्हे सिगरेट से परहेज करना होगा, एक काम करो , एक नियम बना लो, सिर्फ भोजन के बाद ही एक सिगरेट पियोगे।

मरीज ने डॉक्टर की बात मानकर इलाज शुरू किया।

कुछ ही महीने बाद मरीज का स्वास्थ एकदम सुधर गया।

डॉक्टरः देखा मेरे बताये गए परहेज से तुम्हारा स्वास्थ कितना सुधर गया।

मरीजः लेकिन डॉक्टर साहब दिन में 20 बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम नहीं है।
.................................................................................................

डॉक्टर






डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?



मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.



डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !



मरीज – जी, वही तो किया था … !!!
..................................................................................................

अरे मेरी साइकिल..

are meri saikil..







नेताजी - चिल्ला -चिल्ला कर कह रहे थे -हर आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए | जो चीज तुम्हें अच्छी लगे ,ले लो | यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की दूकान लूट लो | यदि ठण्ड लगे तो दुकान का सबसे अच्छा सिला कोट उठा लो.... भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे उतरे और चिल्लाए -अरे मेरी साइकिल कौन उठा ले गया ?
..................................................................................................

इतने लेट कैसे ?

itane leT kaise ?






Wife: इतने लेट कैसे ?



Husband: वो क्या होगया ना की एक आदमीकी १००० रुपये की नोट गूम हो गयी थी |



Wife: अच्छा ... तो तुम क्या उसे धुंड ने में मदद कर रहे थे ?



Husband: नहीं ... मै उस नोट पे खड़ा था 

No comments:

Post a Comment