Monday, November 11, 2013

शरारती Jokes

पप्पू राठौर नाम है...
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/25554733.cmsपप्पू राठौर नाम है...- Hansimazak - Navbharat Times:
एक भिखारी एक घर में भीख मांगने गया। एक छोटे-से बच्चे ने दरवाजा खोला...

भिखारी: भगवान के नाम पर कुछ दे दे बाबा।
बच्चा: मैं बाबा नहीं बेटा हूं।

भिखारी: भगवान के नाम पर कुछ दे दे बेटा।
बच्चा: मेरा नाम पप्पू है।

भिखारी: भगवान के नाम पर कुछ दे दे पप्पू बेटा।
बच्चा: मेरा पूरा नाम पप्पू राठौर है।

भिखारी: भगवान के नाम पर कुछ दे दे पप्पू राठौर बेटा...
बच्चा: यह हुई न बात! आगे बढ़ो बाबा, घर पर कोई नहीं है। :
...................................................................................................
विंडो नहीं खुली तो..http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/25503311.cmsविंडो नहीं खुली तो...- Hansimazak - Navbharat Times:


पत्नी ने पति को फोन करके पूछा: विंडो खुल नहीं रही है। क्या करूं?
पति: खौलता हुआ पानी विंडो पर डालो और जब तक न खुले, इंतजार करो।

पत्नी: पक्का न?
पति: हां, हां... जादू-सा काम करेगा। एक बार ट्राइ तो करो!

(कुछ देर बाद पति ने पत्नी से पूछ्ने के लिए कॉल किया कि उसका बताआ उपाय काम आया या नहीं...)

पति: गर्म पानी वाला तरीका काम का था या नहीं?
पत्नी: पता नहीं... क्योंकि अब तो लैपटॉप ही नहीं खुल रहा!
...................................................................................................
प्यार करने वाले 'लव बर्ड्स' तो...http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/25444471.cmsप्यार करने वाले 'लव बर्ड्स' तो...- Hansimazak - Navbharat Times:
अगर प्यार करने वाले कपल को 'लव बर्ड्स' कहते हैं,
तो फिर...
.
.
.
.

हमेशा बहस और झगड़ा करने वाला कपल 'ऐंग्री बर्ड्स' हुआ! :
...................................................................................................
मुसीबत में लड़की http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/25379759.cmsमुसीबत में लड़की- Hansimazak - Navbharat Times:
लड़की: मैं बड़ी मुसीबत में हूं। तुम प्लीज मेरे घर आ जाओ...
लड़का: क्या हुआ?

लड़की: मेरे घर में एक चूहा आ गया है!
लड़का: बस, इतनी सी बात! तुम उसे जाल में पकड़ लो...

लड़की: मेरे पास जाल नहीं है।
लड़का: पड़ोसियों से मांग लो और उसमें रोटी का एक छोटा-सा टुकड़ा लगा देना घी के साथ।

लड़की: ठीक है, पर मेरे पास आटा खत्म हो गया है।
लड़का: तो ब्रेड पर चीज लगाकर लगा देना।

लड़की: चीज तो है ही नहीं पर!
लड़का: तो घी लगा देना...

लड़की: अरे, मेरे पास तो ब्रेड ही नहीं है!
.
.
.
.
लड़का:
मुझे समझ नहीं आ रहा, यह चूहा तुम्हारे घर में कर क्या रहा है!
...................................................................................................
रात दो बजे आया फोन
  
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/25320380.cmsरात दो बजे आया फोन- Hansimazak - Navbharat Times:
पति-पत्नी आराम से सो रहे थे कि अचानक रात के दो बजे फोन की घंटी बजी।
दोनों की आंख खुल गई।

पति ने फोन उठाया और उसके हेलो बोलने से पहले ही दूसरी तरफ से आवाज आनी शुरू हो गई।
पहले पति सुनता रहा और फिर अचानक चिल्लाकर बोला: कमबख्त, मैं नगरपालिका में नहीं काम करता!

जब चिल्लाकर पति ने फोन पटक दिया, तो पत्नी ने प्यार से पूछा: कौन था?
पति ने जवाब दिया: कोई मूर्ख मुझसे पूछ रहा था, रास्ता साफ है क्या! 
...................................................................................................
लड़के को चाहिए खून
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/25263188.cmsलड़के को चाहिए खून- Hansimazak - Navbharat Times:


लड़का (नर्स से): मुझे एक बोतल खून दे दो।
नर्स: ब्लड ग्रुप बोलो...
लड़का: कोई भी चलेगा।
नर्स: ऐसे कैसे कोई भी चलेगा?
.
.
.
.
लड़का:
गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखना है।
...................................................................................................
'प्रॉब्लम सॉल्व करो'
 
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/25212020.cms'प्रॉब्लम सॉल्व करो'- Hansimazak - Navbharat Times:
मैथ्स टीचर: पप्पू, जल्दी आओ और बोर्ड पर लिखी यह प्रॉब्लम सॉल्व करो- 2x+1y/5y-3x * 3p+3q/4q+1p

पप्पू डस्टर लेकर बोर्ड की तरफ गया और बोर्ड पर लिखा सब मिटा दिया।
फिर पप्पू बोला: टीचर, प्रॉब्लम सॉल्व्ड।
...................................................................................................
खरीदेंगें या बेचेंगे
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/25117521.cmsखरीदेंगें या बेचेंगे- Hansimazak - Navbharat Times:

धनतेरस के मौके पर बप्पी लहरी ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे....
.
.
.
तो दुकानदार ने कन्फ्यूज़ हो कर पूछा - दादा, खरीदेंगें या बेचेंगे!
...................................................................................................
बेरोजगारी पर आया रोना

http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/25061599.cmsबेरोजगारी पर आया रोना- Hansimazak - Navbharat Times:

आज मुझे अपनी बेरोजगारी पर तब रोना ही आ गया,
.
.

जब मां ने आकर मुझसे कहा-
.
.
.
.

'बेटा, खाली ही तो बैठा है, मटर के दाने ही निकाल दे!' :'( 

No comments:

Post a Comment